boltBREAKING NEWS

गैस गीजर से गैस लीकेज होने पर किशोर की मौत

गैस गीजर से गैस लीकेज होने पर किशोर की मौत

 

शाहपुरा भैरु लाल लक्षकार

शहर में गैस गीजर से गैस लीकेज होने पर एक किशोर की मौत हो गई। जानकारी अनुसार कलिंजरी गेट और फुलिया गेट के बीच कोट के पास एक घर में जब कोहराम मच गया जबकि एक किशोर की बाथरूम में गैस गीजर से गैस लीकेज होने पर मृत्यु हो गई। बताया गया कि किशोर इमरान उर्फ बाबू पिता नूर मोहम्मद लाला बाथरूम में नहाने गया था। काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर घर वालों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया अंदर से कोई जवाब नहीं आने पर घर वाले घबरा गए। घर में मच रही अफरा तफरी को सुन पड़ोसी भी एकत्रित हो गए। बाथरूम का गेट तोड़कर जब अंदर देखा तो किशोर अचेत अवस्था में नजर आया जिसे तुरंत चिकित्सालय लाये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर किशोर की मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे मोहल्ले में गम की लहर व्याप्त हो गई।